Uttarkashiयूथ

Dream 11 : पुरोला के pandit सोमेश नौटियाल बने करोड़पति

पुरोला uttarkashi,, यमुनाघाटी पुरोला के लाल pandit सोमेश नौटियाल बने करोड़पति। बीते रात्रि को गुजरात टाइटंस vs सनराइजर हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में सोमेश नौटियाल ने हर रोज की तरह 39 रुपए कांटेस्ट लगाया था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह आज करोड़पति बन जाएंगे। लेकिन जो किस्मत में लिखा होता है, उसे कोई छीन नहीं सकता है। वैसे ही बीते रात्रि सोमेश की किस्मत जाग उठी और उन्होंने ड्रीम 11 के 39 रुपए वाले कॉन्टेस्ट में पहला स्थान पर रहते 2 करोड़ 5 लाख की धनराशि जीती है। जिसके बाद आज सुबह से ही नगरपालिका पुरोला के वार्ड–1 में स्थित घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

खुशी जाहिर करने वालों में सोमेश के दादा रामेश्वर प्रसाद नौटियाल, पिताजी घनश्याम नौटियाल, गुरु प्रसाद नौटियाल, चाचा राधे श्याम नौटियाल, पवन नौटियाल, pandit कैलाश उनियाल, अरविंद खंडूड़ी, देवेंद्र चमियाल बृजमोहन चौहान, जयदेव चमियाल, लोकेश उनियाल, हरीश बिजल्वाण, राहुलदेव नौटियाल, गिरीश नौटियाल, सुमित गौड़, अनुराग बिजल्वाण, जयेंद्र सिंह असवाल सहित अन्य ग्रामीण रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button