मोरी uttarkashi,, डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने शनिवार को जनपद के दूरस्थ ब्लॉक मोरी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि सड़कों के कारण चुनाव कार्य प्रभावित होने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए क्षेत्र की सड़क व अन्य सुविधाओं को सुचारू रखने तथा लिवाड़ी व अन्य निर्माणाधीन सड़कों के निर्माण कार्य जल्द बहाल किए जाएं। डीएम और एसपी ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मोरी, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नैटवाड़ और राजकीय इंटर कॉलेज सांकरी में आमजन एव छात्र/छात्राओं को शत्–प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करते अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गयी।
उत्तरकाशी प्रशासन/पुलिस लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों में लगातार जुटा है। इसी क्रम में शनिवार को डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट और पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने पुरोला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सुदूरवर्ती सांकरी/नैटवाड़ क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। पी-3 श्रेणी के मतदान केन्द्रों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की पड़ताल करते हुए डीएम द्वारा सम्बन्धित विभागों को क्षेत्र की सड़क व अन्य सुविधाओं को सुचारू रखने तथा लिवाड़ी व अन्य निर्माणाधीन सड़कों के निर्माण कार्य भी जल्द बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों के कारण चुनाव कार्य प्रभावित होने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। मतदान टोलियों की निर्बाध व सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के साथ ही दूरस्थ केन्द्रों पर मतदान को सुव्यस्थित ढंग से संपन्न कराने पर प्रशासन ने विशेष ध्यान केन्द्रित किया है।
पुलिस कप्तान ने बताया कि पी-3 श्रेणी के मतदेय केन्द्रों व संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, शैडों एरिया में वायरलेस कम्यूनिकेशन का उचित प्रबन्ध किया गया, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व निर्बाध चुनाव हेतु जिला पुलिस-प्रशासन व अन्य विभाग एक बेहतर समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं।जिले में दूरस्थ और सर्वाधिक पैदल दूरी वाले पी-3 श्रेणी के सभी मतदान केन्द्रों के लिए जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से मतदान टोलियां मतदान की तिथि से तीन दिन पहले रवाना की जाएंगी।
इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा मोरी, नैटवाड़ व सांकरी के अनेक बूथों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, मतदाता पहचान पत्रों व मतदाता सूचना पर्ची व वोटर गाईड के वितरण की जानकारी भी ली गयी। साथ ही आमजन एव छात्र/छात्राओं को शत्–प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गयी।
ये रहे उपस्थित : एसडीएम पुरोला/मोरी देवानंद शर्मा, तहसीलदार जबर सिंह असवाल, थानाध्यक्ष मोरी अशोक कुमार चक्रवर्ती, ईई पीडब्ल्यूडी पुरोला बलराम मिश्रा, ईई pmgsy योगेंद्र कुमार, सहित अन्य अधिकारी रहे।