धरासू Uttarkashi,, Police/प्रशासन का अफीम की फसल पर चला डंडा, 25 नाली पर उगाई फसल की नष्ट। धरासू पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा उत्तरकाशी-टिहरी जनपद की सीमा स्थित सिरा गांव में की गई थी छापेमारी।
उत्तरकाशी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन”के अन्तर्गत पुलिस कप्तान के निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्त के तहत जनपद पुलिस द्वारा अवैध कारोबार/नशीले पदार्थो का जड से खात्मा करने के लागातार प्रयास किये जारी है। थाना धरासू पुलिस द्वारा अवैध अफीम की खेती पर लगातार दूसरी कार्यवाही करते गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व मे राजस्व विभाग की टीम को साथ लेकर उत्तरकाशी-टिहरी जनपद की सीमा पर स्थित गांव सिरा के टिपरा तोक छापेमारी कर करीब 0.5 हेक्टेयर (25 नाली) भू-भाग पर पैदा की गई अफीम/पोस्त की खेती का विनिष्टीकरण किया गया। इस दौरान टिहरी पुलिस भी मौजूद रही।
पुलिस/राजस्व की टीम
- प्रभारी निरीक्षक धरासू, दिनेश कुमार
- थानाध्यक्ष छाम, सुखपाल सिंह मान
- पटवारी विजयपाल सिंह(बनगांव दशगी क्षेत्र)
- पटवारी विकास सेमवाल(रमौली दसगी क्षेत्र)
- थाना धरासू पुलिस टीम
- थाना छाम जनपद टिहरी गढवाल की टीम।