- बड़कोट पुलिस द्वारा भाटिया गांव में किया गया जन जागरूकता शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को दी अपराधों की जानकारी
बड़कोट uttarkashi,, भाटिया गांव में आज सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस द्वारा ग्रामीणों को अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान सभी पुलिस कर्मियों ने बाबा बौख नाग के मंदिर में जाकर माथा टेका और सभी के खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
युवा पुलिस कप्तान उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत पुलिस द्वारा “उदयन” मुहिम चलाई जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को सीओ बडकोट सुरेंद्र सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में ग्राम सभा भाटिया में जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस द्वारा ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि जनजागृति के माध्यम से ही अपराधों पर लगाम लगाई जा सकती है। लोगों को नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देनी चाहिए। ताकि उन पर कठोर कार्यवाही की जा सके। बताया कि “नशा हमारे समाज में दिन प्रतिदिन जहर की तरह फैल रहा है, युवा पीढ़ी नशे के जंजाल में फंसकर अपने कैरियर को तबा कर रही है। सभी लोग जागरुक बने, नशे के कुप्रचलन का बहिष्कार और अपनेनासपास के लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराएं। इस मौके पर पुलिस कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को यातायात नियम, आपातकालीन नम्बर 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930, उत्तराखण्ड पुलिस एप आदि की जानकारी दी गई। साथ ही गांव में रह रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की अनिवार्यता के सम्बन्ध में भी जागरुक किया गया।
ये रहे उपस्थित : थानाध्यक्ष बड़कोट इस्पेक्टर संतोष सिंह कुंवर, एसआई यातायात विरेन्द्र सिंह पंवार, गोपाल डोभाल (गोलू) अध्यक्ष बौख नाग टिब्बा सेवा समिति, विशालमणि डिमरी, धर्मानंद डिमरी, बासुदेव डिमरी, भागवत डिमरी, सुलभ डिमरी, सोवेंद्र सिंह रावत, मुंशी राम डिमरी, आकाश डोभाल, विकास डोभाल, देव प्रसाद डोभाल सहित अन्य ग्रामीण व पुलिस कर्मी रहे।