नौगांव/पुरोला uttarkashi,, थल्ली/तल्डा के ग्रामीणों को समाजसेवी संजय थपलियाल ने दी ट्रॉली की सौगात, कार्य गतिमान! पुरोला आपदा में बह गया था कमल नदी पर बना पुल। तब से लेकर अब तक जान हथेली पर रख कर आवागमन कर रहे हैं ग्रामीण। ट्रॉली लगने के बाद सड़क तक पहुंचने में मिलेगी सहूलियत। पहले तय करनी पड़ती थी अतिरिक्त दूरी।
बीते 2 वर्ष पूर्व तहसील पुरोला में आई आपदा के बाद उफनाए कमल नदी में थली/तल्डा गांव को जोड़ने वाला एक मात्र पुल उसमें समा गया था। आपदा को 2 वर्ष बीत गए, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। जिस कारण ग्रामीण बरसात में उक्त स्थान से जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान भंकोली जिला पंचायत वार्ड से समाजसेवी संजय थपलियाल अपनी पत्नी प्रियंका थपलियाल के चुनाव प्रचार के लिए वहां गए थे। सभा के दौरान ग्रामीणों ने समस्या को लेकर जब अवगत कराया और जाते वक्त भी उन्होंने खुद ग्रामीणों की समस्या देखी। जिसका उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते ग्रामीणों को ट्रॉली लगाने का आश्वासन दिया। बुधवार को उन्होंने एक ठेकेदार को हायर कर ट्रॉली लगाने का काम भी शुरू करवा दिया। जो कि 2/3 दिन में पूर्ण होने की उम्मीद है। ट्रॉली लगने से ग्रामीणों/काश्तकारों को खुद/फसलों को सड़क मार्ग तक पहुंचने में भी सहूलियत मिलेगी।
प्रशासन/जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते तल्डा के ग्रामीण पिछले 2 साल से बरसात में जान हथेली पर रखकर उफनाई कमल नदी में आवागमन कर रहे हैं, गनीमत रही तब से अबतक कोई अनहोनी नहीं घटी। लेकिन ट्रॉली लगने के बाद ग्रामीणों को अपनी नगदी फसलों को सड़क मार्ग तक पहुंचाने में अतिरिक्त दूरी नहीं नापनी पड़ेगी।