पुरोला uttarkashi,, पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल शाह आज नगर पालिका क्षेत्र में बनी अव्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए पार्षदों के साथ ग्राउंड ‘0’ पर उतरे हैं। अध्यक्ष/पार्षदों ने खुद सफाई अभियान में हाथ बढ़ाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया है। साथ ही नगर को स्वच्छ और साफ बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।
रविवार को पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल शाह के नेतृत्व में सभी पार्षदों ने ‘पुरोला नगर को स्वच्छ एवं सुंदर’ बनाने के संकल्प के तहत स्वच्छता अभियान चलाया है। अध्यक्ष के निर्देशों पर कर्मचारियों एवं पर्यावरण मित्रों ने तहसील गेट से सटी टैक्सी पार्किंग के पास से स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर पार्किंग में वर्षाकाल के दौरान आए मलबे बोल्डर/पत्थर को जेसीबी मशीन लगाकर साफ करवाया है। ताकि सड़क किनारे खड़े वाहनों को वहां पार्क किया जा सके और आमजन को सहूलियत मिले। नगर पालिका के ईओ प्रदीप दयाल के अनुसार यह स्वच्छता अभियान 9 से 15 फरवरी तक चलेगा। सफाई अभियान नगर के हर वार्ड में चलाया जाएगा। इस दौरान पार्षद अनुराधा गैरोला गुसाईं, रितेश गोदियाल, अंकित चौहान, मनोज हिमानी, करुणा बिष्ट, पूनम नेगी, हिमश्वेता असवाल, भूपेंद्र गुसाईं, जगदेव नेगी, संदीप रावत, सुपरवाइजर चंद्रपाल, सोनू, रविन्द्र, रोहित खन्ना, प्रदीप कुमार सहित कर्मचारी/पर्यावरण मित्र रहे।
“स्वच्छता अभियान में सभी नगरवासी सक्रिय भागीदारी दिखाते अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने में योगदान दें, नगर पालिका का लक्ष्य है कि पुरोला को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाया जाए, ताकि लोग स्वच्छ वातावरण में जीवन यापन कर सकें”।– बिहारी लाल शाह, नगर पालिकाध्यक्ष पुरोला।