क्राइमराजनीतिसामाजिक

Breking news : नहीं थम रहा पुरोला नाबालिग लड़की के अपहरण का आक्रोश, स्थानीय लोगों ने निकाला जुलूस–प्रदर्शन, बाजार बंद

पुरोला uttarkashi,, बीते सप्ताह शुक्रवार को समुदाय विशेष के युवक सहित दो लोगों द्वारा नाबालिग अपहरण मामले से  गुस्साए लोगों ने आज शहर में आक्रोश रैली निकालकर जुलूस–प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने कुमोला तिराहे पर एक घंटे तक सांकेतिक जाम कर समुदाय विशेष के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। रैली के समर्थन में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। प्रदर्शनकारियों ने विशेष समुदाय के दुकानदारों की दुकानों के आगे लगे होर्डिंग भी हटाए हैं। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। धरना–प्रदर्शन के दौरान कुछ देर के लिए वाहनों के पहिए भी थमे रहे।

बीते सप्ताह शुक्रवार को समुदाय विशेष युवक सहित दो लोगों द्वारा क्षेत्र की 9वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर अपहरण मामले से क्षेत्र में भारी जन आक्रोश बना है। सोमवार को विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों, महिलाओं, व्यापारियों ने छाड़ा खड्ड पर एकत्रित होकर शहर के मुख्य मार्ग कोर्ट रोड, मोरी रोड, कुमोला रोड पर जुलूस–प्रदर्शन कर समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने सभी दूसरे समुदाय के लोगों को दुकानें खाली करने और इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न दोहराने का आग्रह किया। घटना से गुस्साए लोगों ने समुदाय विशेष के व्यापारियों के दुकानों के आगे लगे होर्डिंग हटा दिए। आक्रोशित लोगों ने एसडीएम देवानंद शर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में पुरोला में रह रहे समुदाय विशेष के अपराधी टाइप के दुकानदारों को तत्काल हटाने की मांग की। घटना से गुस्साए लोगों ने समुदाय विशेष के व्यापारियों के दुकानों के आगे लगे होर्डिंग हटा दिए। मामले की गंम्भीरता को देखते सीओ बड़कोट द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर नगर के चप्पे–चप्पे में भारी पुलिस बल तैनात किया हुआ है।

 

धरना/प्रदर्शन के दौरान ये रहे उपस्थित : व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, भाजपा जिला महामंत्री पवन नौटियाल, आचार्य लोकेश बडोनी मधुर, अमीचन्द शाह, गंभीर सिंह चौहान, बलदेव रावत, राजपाल पंवार, बलदेव असवाल, चंद्रमोहन रावत, रामचंद्र पंवार, चंद्रमोहन कपूर, कविंद्र सिंह असवाल, विरेंद्र सिंह रावत ,प्यारेलाल हिमानी, प्रकाश कुमार, गोविंद पंवार, अंकित रावत, पवन तोमर, दिवाकर उनियाल, लोकेश उनियाल, महिदेव असवाल, अमित, सुशील चमोली, दीपक थपलियाल, मनमोहन सिंह रावत, गोविंद राणा, नरेश, गोविंद चौहान, रमेश दत्त सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button