राजनीतिसामाजिक

Breking news : ओसला–पवाणी–गंगाड–ढाटमीर मोटर मार्ग के फेस–2 के कार्यों का विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पूजा/अर्चना कर किया शुभारंभ

मोरी uttarkashi,, जनपद के विकासखंड मोरी की हरकीदून घाटी में जल्द ही वाहन दौड़ते नजर आएंगे। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने आज ओसला, पवाणी,गंगाड, ढाटमीर मोटर मार्ग के फेस–2 के कार्यों का शुभारंभ पूजा/अर्चना के बाद रिबन काटकर कर किया है। इस मौके पर विधायक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के कोने/कोने तक बेहतर सुविधाएं पहुंचाने के लिए संकल्पकृत हैं। पीएम के मार्ग दर्शन में देश उन्नति की राह पर अग्रसर है उनका लक्ष्य देश और हर आदमी का विकास करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश का कोई भी सीमांत गांव अंतिम नहीं अपितु पहला गांव है। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा कि धामी के कार्यकाल में पुरोला विधानसभा को कई योजनाओं की सौगात मिली है। जिसके लिए विधायक ने सीएम धामी का आभार जताया है। इस मौके पर आचार्य लोकेश प्रसाद बडोनी, मोरी ब्लॉक प्रमुख बच्चन पंवार, प्रह्लाद रावत, प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण और पीएमजीएसवाई के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button