पुरोला Uttarkashi,, नगर पंचायत में लगे विभिन्न बैंकों के एटीएम पैसे न होने के कारण शोपीस मात्र बन के रह गए हैं। जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। नगर पंचायत में 4 एटीएम लगे हैं जिनमें नैनीताल बैंक, एसबीआई, जिला सहकारी बैंक, यूनियन बैंक आदि हैं। लेकिन एटीएम अधिकांश समय खाली ही रहते हैं। उपभोक्ता अपने ग्रामीण क्षेत्र से आकर पैसे निकालने के प्रयास करते हैं, लेकिन उनको निराशा ही हाथ लगती है। वहीं पीएनबी बैंक का एटीएम पिछली बरसात में कुमोला खड्ड में बह गया था। लेकिन तब से लेकर अबतक नया एटीएम स्थापित नहीं हो सका है। पीएनबी की एटीएम मशीन बैंक के बाहर धूल फांक रही है।