पुरोला uttrakashi,, BLJ डिग्री कॉलेज की ‘अंतर संकाय क्रीड़ा’ प्रतियोगता का समापन। राखी/प्रकाश रहे ओवर ऑल चैंपियन। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन।
गुरुवार/शुक्रवार को बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय की दो दिवसीय अंतर संकाय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन नगरपालिका परिषद पुरोला के खेल मैदान में किया गया। जिसमें प्रकाश व राखी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ओवर ऑल चैंपियन बने। मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से छात्रों का शारीरिक/मस्तिष्क का सर्वांगीण विकास होता है। साथ ही छात्रों को खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इसलिए सभी लोगों को खेलकूद अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए। ताकि आप चुस्त/तंदुरुस्त रह सकें। समापन पर विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता का संयोजन डॉ गणेश प्रसाद रतूड़ी और संचालक डॉ यमुना प्रसाद रतूड़ी व खेल विशेषज्ञ की भूमिका जनक सिंह चौहान व जगमोहन रावत ने निभाई।
ये रहे उपस्थित
पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल शाह, प्राचार्य डॉ एके तिवारी, डीएफओ टौंस वन प्रभाग आरएन पांडे, शिक्षक/अभिभावक परिषद के अध्यक्ष गिरवीर सिंह रावत, पार्षद अंकित चौहान, पार्षद पति भोपाल सिंह गुसाईं, व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार, डॉ प्रहलाद सिंह रावत, डॉ विशम्बर जोशी, भोपाल सिंह कार्की, राजीव नौटियाल, कृष्ण देव रतूड़ी, राजेंद्र लाल आर्य, दीपक सिंह, तबस्सुम जहां, विनोद कुमार, गौहर फातिमा, कविता, बबीता, बबीता, डॉ वैशाली सहित कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।
विजेताओं के नाम
- 100 मीटर रेस बालक वर्ग
प्रथम अभिषेक, द्वितीय रवि कुमार, तृतीय कृष्ण - 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग
प्रथम राखी, द्वितीय हेनिता, तृतीय अनुसूया - 200 मीटर रेस बालक वर्ग
प्रथम रवि कुमार, द्वितीय गजेंद्र कुमार, तृतीय महेंद्र - 200 मित्र रेस बालिका वर्ग
प्रथम दिव्या, द्वितीय शीतल, तृतीय विदेशी - 400 मीटर रेस बालक वर्ग
प्रथम अमन राणा द्वितीय अशोक, तृतीय गोविंद - 400 मीटर रेस बालिका वर्ग
प्रथम संध्या पौडवाल, द्वितीय हेनिता, तृतीय दिव्या - 800 मीटर रेस बालक वर्ग
प्रथम रवि कुमार, द्वितीय महावीर तृतीय रोबिन - 800 मित्र रेस बालिका वर्ग
- प्रथम संध्या द्वितीय शिवानी तृतीय श्वेता
- 1500 मीटर रेस बालक वर्ग
प्रथम – गजेंद्र कुमार, द्वितीय प्रकाश रावत तृतीय महेंद्र सिंह
ऊंची कूद बालिका वर्ग
प्रथम अवंतिका द्वितीय शीतल तृतीय राखी
ऊंची कूद बालक वर्ग
प्रथम अनमोल, द्वितीय आदेश चौहान तृतीय कृष्ण भद्री
लंबी कूद बालिका वर्ग
प्रथम राखी द्वितीय आरती तृतीय हेनिता
लंबी कूद बालिका वर्ग
प्रथम राखी द्वितीय आरती तृतीय हेनिता
गोला फेंक बालक वर्ग
प्रथम प्रकाश द्वितीय सचिन, तृतीय गजेंद्र
गोला फेंक बालिका वर्ग
प्रथम राखी द्वितीय दिव्या तृतीय बबली
चक्का फेंक बालक वर्ग
प्रथम प्रकाश द्वितीय सचिन तृतीय रवि कुमार
चक्का फेंक बालिका वर्ग
प्रथम शीतल द्वितीय राखी तृतीय शीतल
भाला फेंक बालक वर्ग
प्रथम प्रकाश द्वितीय रितिक तृतीय रवि कुमार
भाला फेंक बालिका वर्ग
प्रथम शीतल द्वितीय आंशिक तृतीय उर्मिला
खो-खो बालक वर्ग
अभी ग्रुप विजेता
खो-खो बालिका वर्ग
कमल गंगा की टीम विजेता
बॉलीबाल बालक वर्ग
विनर टीम सिग्मा मेल
कबड्डी बालक वर्ग
विनर टीम जीपीजीसी पुरोला
कबड्डी बालिका वर्ग
विनर टीम कमल गंगा



