बड़कोट uttarkashi,, रवांई के बड़कोट में आज 2 दिवसीय ‘ओपन कबड्डी प्रतियोगिता’ का शुभारंभ हो गया। समाजसेवी विनोद डोभाल ‘कुतरू’ ने रिबन काटकर किया शुभारंभ। पहले मैच में बड़कोट A ने नौगांव A को हराया है। प्रतियोगिता में करीब 2 दर्जन (24) टीमों ने हिस्सा लिया है।
राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट के प्रांगण में आयोजित 2 दिवसीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता’ का शनिवार को समाजसेवी/कबड्डी संघ अध्यक्ष उत्तरकाशी विनोद डोभाल ‘कुतरू’ ने रिबन काटकर पहले मैच का टॉस कर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा खेलकूद जीवन का अभिन्न अंग है। खेलों से व्यक्ति का केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि बौद्धिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास भी होता है। इसलिए खेल हमारे व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। क्षेत्र के युवाओं में लगातार नशावृत्ति बढ़ती जा रही है, जिसके लिए ऐसे खेलों का आयोजन बढ़चढ़ किया जाना जरूरी हो गया है। ताकि नई पीढ़ी को नशे के चुंगल से बचाया जा सके। उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने व खेल में अनुशासन बनाए रखने की अपेक्षा की है। दो दिवसीय प्रतियोगिता में नौगांव, बड़कोट, डुंडा, त्यूणी, मोरी, देहरादून, विकासनगर और पुलिस विभाग की टीमें हिस्सा ले रही हैं। कार्यक्रम का संचालन गौतम चौहान ने किया।
ये रहे उपस्थित : ब्लॉक युवा कल्याण अधिकारी लोकेंद्र सिंह नेगी, कबड्डी संघ सचिव शशिपाल चौहान, विजपाल सिंह रावत, सिद्धि भट्ट, सुलतान पंवार, राज ठाकुर, आयोजक सचिन सिंह, रुद्राक्ष थपलियाल, सिद्धांत, राजदीप, सुधांशु, बिक्की चौहान, सूर्यपाल राणा, अंशुल, कर्ण लोकेश, अभिषेक, प्रियांशु सहित खेल प्रेमी रहे।