बड़कोट uttarkashi,, पालिकाध्यक्ष कुतरू ने अपनी चुनावी घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए आधी रात को चलवाया अतिक्रमण पर बुलडोजर। आरा मशीन (नियर कुथनौर टैक्सी यूनियन)–तिलाड़ी मोटर मार्ग के नई सड़क निर्माण का कार्य में रोडा बना था अतिक्रमण।
नगर पालिका परिषद बड़कोट में हुए अवैध अतिक्रमण पर चला पालिकाध्यक्ष बुलडोजर बाबा #कुतरू Vinod dobhal का डंडा। पालिका के वार्ड–4 आरा मशीन (नियर कुथनौर टैक्सी यूनियन)–तिलाड़ी मोटर मार्ग निर्माण के लिए अवैध अतिक्रमण पर आधी रात को चला बुलडोजर (JCB)। पालिकाध्यक्ष विनोद डोभाल ने अतिक्रमणकारियों से कब्जाई जमीन खुद खाली करने की अपील।