नौगांव uttarkashi,, अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेसियों ने आज नौगांव चौराह पर किया प्रदर्शन, CBI जांच की मांग।
आपको बताते चलें कि विपक्ष और अन्य संगठनों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की CBI जांच और दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का ऐलान किया है।
पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए उत्तराखंड के लोग सड़कों पर कैंडल मार्च, पुतला दहन, रैलियां निकाल कर CBI जांच की मांग कर रहे है। बुधवार को यमुनाघाटी कांग्रेस पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रदेश सचिव हरिमोहन जुवांठा के नेतृत्व में नौगांव चौराह पर इकठ्ठा होकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उसके बाद सीएम धामी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मामले को दबाने के लिए झूठी कार्यवाही की है। अब जब लोग CBI जांच की मांग कर रहे है। तो भाजपा सरकार मौन है। अंकिता भंडारी को जब तक न्याय नहीं मिलता है, तक संघर्ष जारी रहेगा।
ये रहे उपस्थित
अनुज रावत उर्फ अन्ना (प्रभारी यमुनोत्री विधानसभा) ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्र मोहन पंवार, नगर अध्यक्ष भगत राम, पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल, सरदार राणा, रणवीर सिंह रावत, कृपाल राणा, दीवान सिंह, मोहन सिलवाल, खजान चौहान, श्याम सिंह राणा, कृपाल रावत, एकता, वासुदेवी, बिजला देवी, छूमा देवी सहित अन्य कांग्रेसी रहे।



