पुरोला uttarkashi,, भद्राली गांव में आयोजित 7 दिवसीय थाती/माटी व आचरी/मात्री पूजन का बुधवार को विधिवत पूजा/अर्चना के साथ समापन हो गया है। आखरी दिन गांव में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पांडव पश्वाओं का आशीर्वाद लिया।
रामा सेराईं पट्टी के भद्राली गांव में 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक मुलक पति राजा रघुनाथ के सानिध्य में आयोजित थाती/माटी व आचरी/मात्री पूजन का बुधवार आज विधिवत पूजा/अर्चना के साथ समापन हो गया है। इन सात दिनों में पांडवों ने अपने पश्वाओं पर अवतरित होकर ढोल/दमाऊं की थाप पर नाचकर खूब मंडाण लगाया। समापन से एक दिन पहले पांडव पश्वाओं/ग्रामीणों ने गंगनाणी कुंड में डुबकी लगाकर अपने गांव में पहुंचे। उसके बाद गांव पहुंचकर समस्त ग्रामीणों को अपना आशीर्वाद दिया। आखरी दिन विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पांडव पश्वाओं का आशीर्वाद लिया। इस दौरान रघुनाथ के पुजारी उदय सेमवाल, राजपाल पंवार, राम कृष्ण गैरोला, उपेंद्र रावत, विनोद, जगत, संतोष सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।