Uttarkashi,, भूकम्प के छोटे–छोटे झटकों से डोल रही उत्तरकाशी की धरती, किसी बड़ी आहट के संकेत तो नहीं ? जिले में आज शुक्रवार सुबह 9:29 मिनट पर फिर से 2.07 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया। बीते गुरुवार देर सायं को 7:31 pm पर को जनपद मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप का झटका महसूस किया गया। जिले की गंगा घाटी में एक हफ्ते के भीतर 9 बार भूकंप के झटकों से लोग डरे सहमे हैं।
Check Also
Close