नौगांव uttarkashi,, भाटिया गांव में आज क्रिकेट टूर्नामेंट का समाजसेवी विनोद डोभाल ‘कुतरू’ ने रिबन काटकर किया शुभारंभ। ‘कुतरू’ ने सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं देते की खेल भावना से क्रिकेट खेलने की अपील।
जनपद उत्तरकाशी के तहसील बड़कोट भाटिया (प्रथम) गांव में हर वर्ष की भांति इस बार भी “बाबा बौख नाग क्रिकेट टूर्नामेंट” का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज मुख्य अतिथि विनोद डोभाल “कुतरू” ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट में जुनून और खेल कौशल के लिए समाज/परिजनों का सहयोग आवश्यक है। ऐसे आयोजन से ग्रामीण खिलाड़ियों को प्लेटफॉम मिलता है। जिससे वह आगे चलकर बड़े प्लेटफॉम पर अपना शतप्रतिशत दिखाने में सफल होते हैं। साथ ही ऐसे आयोजनों से युवाओं में आपसी भाई–चारा व एकता का बढ़ावा मिलता है। उन्होंने टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रही सभी टीमों को शुभकामना देते खेल भावना से क्रिकेट खेलने की अपील की है। इससे पहले बड़कोट नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे विनोद डोभाल ‘कुतरू’ ने मंदिर में माथा टेक अपने जीत की दुवाएं मांगी। साथ हर साल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने वाली समिति को बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता का पहला मैच बेब टेक नौगांव VS बीबीसी D के मध्य खेला गया। जिसमें नौगांव विजेता रही। दूसरा मैच नंगाण गांव VS बिजोरी के बीच खेला गया। जिसे बिजोरी के प्लेयर अंकित ने लास्ट गेंद पर 6 मार अपनी झोली में डाला।
ये रहे उपस्थित
बौखनाग देवता के माली संजय डिमरी, प्रधान गीता डिमरी , प्रधान राकेश कुमार, BDC मेंबर प्रतिनिधि गोकुल लाल, चेडा राजा के पशुवा बालकृष्ण डोभाल, आयोजककर्ता गोपाल डोभाल उर्फ गोलू, संतोष डिमरी, संदीप डोभाल, भागवत डिमरी, त्रेपन डिमरी, सुशील डोभाल, शोभा राम, ममलेश डिमरी, कमल दास, मथुरा प्रसाद, सुलभ, त्रिलोक सहित अन्य ग्रामीण रहे।