प्रशासनराजनीति

Big breking : धामी कैबिनेट ने 5600 करोड़ के अनुपूरक बजट को दी मंजूरी

Dehradun,, सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में 11 : 30 पर मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अनुपूरक बजट का प्रस्ताव लाया गया। अनुपूरक बजट 5600 करोड़ का है, जिनका अनुमोदन मंत्रीमंडल ने कर दिया है। उत्तराखंड विधानसभा सत्र गैरसैण में होने जा रहा है। तीन दिनों तक 21 अगस्त से शुरू होकर सत्र 23 तक आहुत होने का समय निर्धारित किया गया है। सत्र को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है।

कैबिनेट के फैसले

कैबिनेट बैठक में कुल आठ प्रस्ताव आए। जिसमें सबसे पहले अनुपूरक बजट का प्रस्ताव पास किया गया है। चीनी मिल में 68 मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने पर सहमति मिली है। मृतक आश्रितों के पद पर लगी रोक को मंत्रीमंडल ने हटा दिया है।

चीनी मिल में 123 सीजन कर्मियों के मृतक आश्रितों के पदों को भरने का फैसला अगली मीटिंग में होगा। दैनिक वेतन भोगी संविदा कर्मियों के नियमितीकरण फैसले पर चर्चा की गई। अब पांच साल की जगह दस साल की सेवा का आधार नियमितीकरण के लिए लागू किया जायेगा।

उत्तराखंड सरकार गैरसैंण विस सत्र में अनुपूरक बजट 5600 करोड़ को पारित कराना चाहती है। इसके अलावा बैठक में विस के पटल पर रखी जाने वाले प्रत्यावेदन और सेवा नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button