मोरी uttarkashi,, तहसील के गड़ूगाड पट्टी के देवजानी में खंडासूरी और बिंगसारी में विषासन्न महाराज का मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान देवता के माली ने कफुवा लगाकर ग्रामीणों को अपना आशीर्वाद दिया। रविवार को गड़ूगाड पट्टी में सौंण के मेलों का समापन हो गया है।
देवजानी : 5 गांव के आराध्य देव खंडासुरी महाराज (जेवाणु, देवजानी, खेड़मी, डांडा गांव, बेस्टी) का मेला देवजानी (जेवाणु) में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। देवता के माली बर्फिया पंवार ने कफुवा लगाकर ग्रामीणों को अपना आशीर्वाद देकर सुख–शांति का आशीर्वाद दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने रासौं/तांदी/छोपति नृत्य कर मेलार्थियों का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर समस्त ग्रामीण रहे।
बिंगसारी : देव थव में आयोजित रमाल गांव, डोभाल गांव, खरसाड़ी, बिंगसारी, रास्ती और नानाई गांव के आराध्य देव भगवान विषासन्न महाराज के 4 दिवसीय मेले का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। ग्रामीणों ने महाराज के दर पहुंचकर अपने खुशहाली की कामना की। देवता के माली ने कफुवा लगाकर मेलार्थियों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान समस्त ग्रामीण रहे। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी थी। जिनसे लोगों ने खूब खरीददारी भी की।