बड़कोट uttarkashi,, बड़कोट वन विभाग की टीम ने 11 नग देवदार से भरे टेम्पो (छोटा हाथी) को पकड़ा है। आरोपी चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। विभाग द्वारा वाहन व उसमें रखे देवदार के 11 नगों को कब्जे में लेकर वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।
डीएफओ अपर यमुना वन प्रभाग, बड़कोट रविन्द्र पुंडीर के निर्देशन में प्रभाग के अन्तर्गत वन तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में बीते मध्य रात्रि (सोमवार) को रेंज स्तर पर गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गडोली से पौन्टी पुल की ओर आते ग्राम गोना के पास एक छोटा हाथी संख्या– (UK10CA1124) को वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया। लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाते गाड़ी बंद कर मौके से फरार हो गया। विभाग की टीम द्वारा वाहन व उसमें रखे देवदार के 11 नगों को कब्जे में लेकर भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में वन अपराध दर्ज किया गया है। वाहन को सीज कर दिया गया है। टीम में सुशील भंडारी, संदीप उनियाल, विपुल चन्द रमोला वन बीट अधिकारी एवं राजबीर वाहन चालक राजवीर रहे।
“उक्त प्रकरण की जांच वन दरोगा बिगराड़ी को सौंपी गई है। अपराध में संलिप्त/फरार व्यक्तियों की तलाश जारी है। वन तस्कर के विरूद्ध नियमानुसार कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में जाएगी”। –शेखर सिंह राणा, रेंजर रवांई रेंज।