- यूपीएससी परीक्षा में देश में 353वीं रैंक प्राप्त कर किया राज्य/जिले का नाम रोशन
देहरादून/नौगांव uttarkashi,, विकासखंड नौगांव के मुराड़ी गांव निवासी रोमेल बिजल्वाण ने देश में राज्य/जिले का नाम रोशन किया है। रोमेल बिजल्वाण ने यूपीएससी द्वारा बीते वर्ष (2023) में आयोजित कराई गई परीक्षा के घोषित परिणाम में 353वीं रैंक हासिल की है। रोमेल यमुनाघाटी के पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण की है। रोमेल की इस उपलब्धि के बाद राज्य के साथ जनपद में खुशी की लहर है। रोमेल डॉ राजीव बिजल्वाण के पुत्र है। जो कि विकासखंड नौगांव मुराड़ी गांव के रहने वाले है। रोमेल के पिता ग्रामीण विकास संस्थान स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के उपनिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। जबकि माता सविता उत्तराखंड राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवा में चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। रोमेल बिजल्वाण ने हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई राजधानी दून से की। उसके बाद पंतनगर विवि से बीटेक किया और फिर पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की।