पुरोला uttarkashi,, पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने लगातार दूसरे दिन भी भांग की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुरोला थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
कप्तान अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार सक्रिय है। पुरोला पुलिस व एसओजी टीम द्वारा अवैध नशे पर लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई की गयी है, विगत दो दिनों में पुलिस के हाथ 2 नशा तस्कर लगे हैं। दोनों के पास करीब 2 kg चरस बरामद हुई है। – अनुज कुमार, सीओ उत्तरकाशी।
थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार चक्रवर्ती के अनुसार पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई जारी है। बीते दिवस (लगातार दूसरे दिन) पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सटीक जानकारी जुटाते नौगांव रोड हुडोली के पास से भरत सिंह (59) पुत्र भजन सिंह निवासी ग्राम मठ, पोस्टऑफिस मोल्टाड़ी को 914 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना पुरोला पर NDPS Act 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
पुलिस टीम
- SI अक्षुरानी, प्रभारी चौकी बाजार।
- हेड कांस्टेबल प्रवीण राणा
- सिपाही मनोज चौहान
- एसओजी टीम।