पुरोला uttarkashi/dehradun,, स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर रविवार को “लोक संस्कृति दिवस” के रूप में मनाया गया। राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता (भाषण, निबंध, लोकनृत्य, लोकगीत) का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता रहने वालों को पुरस्कृत भी किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास पर स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
गुंदियाट गांव/उदकोटी
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुंदियाट गांव और राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उद्कोटी में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। सबसे पहले उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सरकारी स्कूलों के छात्र–छात्राओं ने छुट्टी के दिन भी स्थानीय भेषभूसा में सज धज कर पहुंचे और “लोक संस्कृति दिवस” को धूमधाम से मनाया। इस दौरान खाने में स्थानीय व्यंजन भी परोसे गए। साथ ही भाषण, निबंध, लोकनृत्य, लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान स्थानीय परिधान में सजे छात्र–छात्राओं ने ढोल/डमाऊं की थाप पर लोकनृत्य की सुंदर प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य जयवीर सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह रावत (108), प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह सजवान, प्रधानाचार्य बेसिक स्कूल उद्कोटि पृथ्वी सिंह रावत, लज्जा रतूड़ी, ॐ प्रकाश नेगी, उपेंद्र सिंह रावत, नितिन रावत, पूनम शाह, जगवीर सिंह चौहान, दीपक नेगी, मनवीर रावत, भजन सिंह चौहान, लक्ष्मी पोखरियाल सहित छात्र–छात्राएं रही।
अटल उत्कृष्ट राइका गुंदियाट गांव का 7 दिवसीय एनएसएस कैंप रामा में शुरू
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुंदियाट गांव का “राष्ट्रीय सेवा योजना” का 7 दिवसीय विशेष शिविर का रामा में आज से शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम अधिकारी नितिन रावत ने बताया कि यह कार्यक्रम आज 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगा। इन 7 दिनों में गांव में विभिन प्रकार की गतिविधियां (पर्यावरण संरक्षण, नशे के विरुद्ध जनजागरुकता, भ्रूण हत्या, स्वच्छता जैसे विषयों के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा। शिविर में पूर्व प्रधानाचार्य जयवीर सिंह रावत, ग्राम प्रधान अंजना सेमवाल सहित अन्य लोग रहे।
प्राथमिक विद्यालय छाड़ा
राजकीय प्राथमिक विद्यालय छाड़ा में लोक संस्कृति दिवस के रूप में “उत्तराखण्ड के गांधी” स्वर्गीय इन्द्रमणी बडोनी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कौशल्या बिजल्वाण और मुख्य अतिथियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका कौशल्या बिजल्वाण ने कहा कि आज हमारा उत्तराखंड विकास के पथ पर अग्रसर है, वह सब उत्तराखंड के स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के बदौलत ही है। आज राज्य कृषि, बागवानी, वैज्ञानिक शोध, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र मे विकास कर रहा है। आज हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके सपनों को साकार कर उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करें। इस मौके पर बच्चों ने पारंपरिक भेषभूसा में सज धज कर विभिन्न रंगारंग लोक संस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा सुरमा, सहायक अध्यापक गणेश प्रसाद रतूड़ी, श्याम लाल, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण बिजल्वाण सहित गांव के अभिभावक रहे।
प्राथमिक विद्यालय बसंत नगर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान प्रधानाचार्य बृजमोहन सजवान, सुनील कुमार, अंजली सेमवाल, शानू रावत सहित अन्य रहे।