पुरोला uttarkashi,, “संस्कार इंटरनेशनल स्कूल” में बुधवार शाम को “कृष्ण जन्माष्टमी” महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे–मुन्ने व सीनियर बच्चों ने कृष्ण की लीलाओं का मंचन कर परिजनों/दर्शकों का मन मोहा है। दर्शकों/परिजनों द्वारा बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों को तालियों की गड़गड़ाहट से हौसला अफजाई कर खूब सहारा गया है।
“Sanskar international school” में “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव” का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद स्कूल के नन्हें–मुन्हें और सीनियर बच्चों ने श्रीकृष्ण लीला पर आधारित कई मनमोहक गीत व नृत्य प्रस्तुत किए। नन्हे–मुन्ने बच्चों द्वारा “बंशी बजैं दे, मुरली बजैं दे कन्हैया” नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसको परिजनों/दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को अपनी संस्कृति को पहचानने व समझने का अवसर मिलता है। ऐसे कार्यक्रम हमें संस्कृति का बोध कराते है और सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देते है। साथ ही कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों को अच्छा प्लेट फॉम मिलता है, जिससे उनके अंदर की झिझक खत्म हो जाती है। यही बच्चे बड़े होकर बड़े मंचों पर अपनी प्रतिभा को दिखाते हैं। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से ऐसे आयोजन हर वर्ष करा कर बच्चों को बड़े मंचों पर प्रतिभा दिखाने के लिए निखारने की अपील की हैं। कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्रबंधक प्रमोद चौहान द्वारा किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किए। साथ ही स्कूल परिवार को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ये रहे उपस्थित : प्रधानाचार्य प्रमोद, भूपेंद्र सिंह चौहान, राजपाल पंवार, पृथ्वीराज कपूर, बीडी माहिल, रविन्द्र राणा, अंकित पंवार, आरती चौहान, रीता, भीमा कुंवर, सरिता, सीमा नेगी, सीमा भंडारी, पूजा माहिल, विपिन, अरूण नेगी, समीर सिंह, गरिमा, प्रतिभा, दिव्यानी, किरन, रविता, प्रदीप माहिल सहित बच्चों के परिजन रहे।