- मोरी में 35 और बड़कोट में 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण, अन्य के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित
- विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मोरी में आपदा प्रभावितों को वितरित की राहत राशि
मोरी/बड़कोट uttarkashi,, तहसील मोरी/बड़कोट में मंगलवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस पर फरियादियों ने दूरदराज से पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसमें अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया है। शेष को संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
मोरी तहसील
जनपद के सुदूरवर्ती तहसील मोरी में एसडीएम देवानंद शर्मा की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल भी मौजूद रहे। तहसील दिवस पर दूर दराज से पहुंचे फरियादियों ने सड़क, पेयजल, राशन कार्ड और अन्य 85 शिकायत दर्ज कराई। जिसमें से 35 शिकायतों का मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से निस्तारण किया गया। शेष 52 शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। साथ ही आपदा प्रभावितों को राहत राशि वितरित की गई। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अधिकारियों को जनसमस्याओं का तत्परता से समाधान करने की अपेक्षा करते कहा कि आम लोगों की समस्याओं का त्वरित और सुलभ समाधान करने के लिये सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिये हम सबको पूरी संवेदनशीलता और ईमानदारी से काम करना होगा। इस मौके पर विधायक ने 09 आपदा प्रभावितों को 56000 रुपये की धनराशि वितरित की। इस दौरान फरियादी, अधिकारी/कर्मचारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बड़कोट तहसील
बड़कोट तहसील में आज एसडीएम जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में कुल 25 शिकायत दर्ज हुई। जिसमें से 06 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। एसडीएम ने अन्य शिकायतों को प्राथमिकता में रखते संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए हैं। बड़कोट तहसील दिवस पर फरियादियों द्वारा पेयजल पंपिंग योजना, हैलीपेड के पास घरों में पानी घुसने और सीएचसी में स्टॉफ नर्स के कमी की शिकायत दर्ज की गई। इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी रहे।