बड़कोट uttarkashi,, पौंटी–मोल्डा मोटर मार्ग पर गर्भवती महिला को लेने जा रही 108 आपातकालीन सेवा सुनाल्डी खड्ड के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे खेतों में जा गिरी। हादसे में चालक अंकित ज्याड़ा और फार्मासिस्ट विजय राणा को हल्की–फुल्की चोट आई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में भर्ती कराया है। गनीमत रही हादसा जाते समय ही हुआ, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।