क्राइमसामाजिक

पुरोला थाने का चार्ज संभालते ही एक्शन में थानाध्यक्ष अशोक चक्रवर्ती, क्षेत्र में शांति भंग करने वालों को दी समय रहते सुधरने की चेतावनी

पुरोला uttarkashi,, नवनियुक्त थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने आज दूसरी बार पुरोला थाने का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पूर्व में पुरोला में गुजरे हालातों में सुधार एवं शांति व्यवस्था कायम करने के लिए व्यापार मंडल और विशेष समुदाय के दुकानदारों के साथ बैठक कर समीक्षा की है। उन्होंने दोनों समुदाय के व्यापारियों से भाई चारा व सौहार्द बनाए रखकर पूर्व में घटित घटनाओं के निस्तारण में पुलिस का सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया है।

थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार चक्रवर्ती।

पुरोला के नवनियुक्त थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने आज बाजार चौकी में शांति कायम करने को लेकर व्यापार मंडल और समुदाय विशेष के दुकानदारों के साथ संयुक्त बैठक कर समीक्षा की। उन्होंने दोनों समुदाय के दुकानदारों से क्षेत्र में फिर से शांति कायम करने के लिए सहयोग की अपील की है। उन्होंने व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों में काम करने वालों लोगों का जरूरी रूप से सत्यापन कराने, समुदाय विशेष के व्यापारियों को दुकानों के आगे सही नाम अंकित करने, रेट लिस्ट चस्पा करने के साथ वाहनों को बेतरतीब खड़े करने के निर्देश दिए है। साथ ही बाहर से रेडी/फेरी का व्यापार करने आने वालों को बिना सत्यापन कराए क्षेत्र में पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही करने की हिदायत दी है। उन्होंने पुलिस को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, नशे पर लगाम लगाने, बाहर से आने वाली गाड़ियों और पुरोला से 4 बजे के बाद देहरादून जाने वाली गाड़ियां की नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए।

ये रहे उपस्थित : व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, उपाध्यक्ष दीपक नौडियाल, महामंत्री अंकित पंवार, समुदाय विशेष के व्यापारी अशरफ, मोहम्मद रईस, बबलू, जावेद, चौकी इंचार्ज बाजार अक्षु रानी, एसआई देवेंद्र पंवार, बीएस तोमर सहित सभी समुदाय के व्यापारी और सिपाही मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button