क्राइमसामाजिक

Big breking : नाबालिग लड़की के अपहरण मामले ने पकड़ा तूल, व्यापारियों और हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने नगर में निकाला जुलूस–प्रदर्शन

पुरोला uttarkashi,, बीते दिवस (शुक्रवार) को एक समुदाय विशेष के युवक सहित दो लड़कों द्वारा नाबालिग लड़की के अपहरण की साजिश वाले मामले के बाद क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। आज व्यापारियों, भाजपा नेताओं और हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने नगर क्षेत्र में रैली निकालकर जुलूस–प्रदर्शन किया। उसके बाद एसडीएम पुरोला को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और समुदाय विशेष के लोगों को पुरोला से अन्यत्र स्थान पर भेजने की मांग की है। जुलूस–प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। बीते शुक्रवार को पुरोला में घटित मामले से गुस्साए व्यापारियों और हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने आज नगर क्षेत्र में समुदाय विशेष के खिलाफ नारेबाजी कर मुख्य मार्ग, दुर्गा मंदिर मार्ग और कुमोला रोड पर जुलूस–प्रदर्शन करते तहसील तक रैली निकाली। उसके बाद एसडीएम देवानंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में विशेष समुदाय के व्यापारी के साथ एक अन्य व्यापारी द्वारा किए गए कुकृत्य से जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। जिसको देखते दोनों आरोपी दुकानदारों को व्यापार मंडल से हटा दिया गया है। उन्होंने एसडीएम से कहा कि इस समुदाय के व्यापारी अगर किसी प्रकार की गलत गतिविधियों में पाए जाते हैं। तो इसके लिए व्यापार मंडल पुरोला जिम्मेदार नहीं होगा। इसके जिम्मेदार वह स्वयं होंगे। साथ ही लोगों के आक्रोश को देखते इनकी दुकान तत्काल पुरोला से कहीं अन्यत्र स्थापित करने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर उसके साथ जनता द्वारा कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो इसके लिए वह स्वयं और प्रशासन जिम्मेदार होगा। वहीं नाबालिग अपहरण मामले को लेकर सेवा भारती सह विभाग मंत्री आचार्य लोकेश बडोनी मधुर का कहना है कि लव जेहाद देव भूमि उत्तराखंड के लिए अभिशाप है, इस तरह की घटनाएं समाज को कलंकित करती हैं। ऐसे लोगों के लिए कठोर सजा का प्रावधान होना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान गंभीर चौहान, बलदेव रावत, उपेंद्र असवाल, बलदेव असवाल, दीपक नौडियाल, अमीचंद शाह, दिनेश उनियाल, दिनेश चौहान, हेमराज रावत, अंकित रावत, अंकित पंवार, दिवाकर उनियाल, संजय रावत, अमित नौडियाल, अमित चौहान, कविंद्र असवाल, चंद्र मोहन रावत, कपिल नेगी, दर्पण चौहान, प्रकाश कुमार सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे। ज्ञातव्य हो कि बीते दिवस पुरोला में एक समुदाय विशेष दुकानदार व अन्य युवक द्वारा एक 9वीं छात्रा को बहला फुसलाकर अपहरण करने की साजिश रची गई लेकिन लड़की के मामा की तत्परता से वह अपने मंसूबों में कामियाब नहीं हो सके। नाबालिग के मामा ने दोनों आरोपियों को अन्य युवाओं के सहयोग से पुलिस के हवाले कर दिया।

दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉस्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। – सुरेंद्र सिंह भंडारी, सीओ बड़कोट। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button