क्राइमराजनीतिसामाजिक

चारधाम यात्रा : पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने लिया गंगोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा

  • यात्रा ड्यूटी मे तैनात पुलिस जवानों की हौसला अफजाई कर सुरक्षित व सुगम यात्रा के दिये निर्देश

Uttarkashi,, पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने आज गंगोत्री धाम यात्रा रूट का स्थलीय निरीक्षण किया है। उन्होंने यात्रा ड्यूटी में तैनात जवानों को श्रदालुओं के साथ सभ्य एवं मृदु व्यवहार रखने के साथ यात्री रिकार्ड को सही तरीके से मेंटेन करने के निर्देश दिए हैं।

चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से हर रोज हजारों की तादाद में अन्य राज्यों/विदेश से तीर्थयात्री गंगोत्री/यमुनोत्री धाम में दर्शन के लिये आ रहे हैं। अबतक करीब 1.7 लाख श्रद्धालु दोनों धामों पर सुरक्षित दर्शन कर चुके हैं। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम व सरल बनाने के लिये सजग हैं, वह लगातार दोनों धामों का भ्रमण कर पल-पल की अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं। कप्तान ने आज गंगोत्री धाम यात्रा रुट का निरीक्षण कर यात्रा रुट पर तैनात ड्यूटियों को चैक किया। साथ ही विपरीत परिस्थितियों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों की हौसला अफजाई कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने चारधाम यात्रा ड्यूटी में तैनात जवानों को सजग रहते पूरे मनोयोग के साथ ड्यूटी करने की हिदायत दी है। एसपी ने उत्तरकाशी से लेकर गंगोत्री तक स्थलीय निरीक्षण के दौरान यात्री पंजीकरण केन्द्र हीना पर तैनात सभी कर्मियों को श्रदालुओं के साथ सभ्य एवं मृदु व्यवहार के साथ यात्री रिकार्ड को सही तरीके से मेंटेन रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने संवेदशील स्थानों हेलगुगाड, स्वारीगाड, गंगनानी, डबरानी, सुक्की आदि का भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेकर नियुक्त पुलिस बल को सर्तकता बरतते ड्यूटी करने, लगातार कन्ट्रोल रुम व उच्चाधिकारियों के सम्पर्क में बने रहने तथा जाम की स्थिति मे वन-वे व्यवस्था से यातायात चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही गंगोत्री धाम व घाट पर तैनात पुलिस बल, फायर, एसडीआरएफ व क्यूआरटी को घाटों पर सर्तक रहने तथा मन्दिर में श्रदालुओं को सीरियल के हिसाब से दर्शन कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान यात्रियों और पुरोहितों से फीडबैक लिया गया। सभी ने पुलिस की व्यवस्था को खूब सहारा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button