पुरोला uttarkashi,, वार्ड–1/2 पुरोला गांव में गौ सदन में भूखे/प्यासे मर रही गाय, सुध लेने वाला कोई नहीं? स्थानीय युवकों ने SDM मुकेश चंद रमोला को सौंपा ज्ञापन। उपजिलाधिकारी के मामला संज्ञान आने के बाद नगर पालिका की टीम हरकत में आई उसके बाद गौ सदन की साफ–सफाई की गई। चारे की व्यवस्था की गई।
नगर पालिका परिषद द्वारा आवारा पशुओं के लिए गौ सदन तो बनाया गया है। लेकिन उस गौ सदन में गाय के लिए चारे की भरपूर व्यवस्था न होने के कारण अब तक कई गाएं भूख/प्यास से मर चुकी है। ये हम नहीं, वार्ड एक निवासी बिजेंद्र सिंह रावत, भूपेंद्र चौहान कविंद्र असवाल, जयदेव चमियाल, दिनेश उनियाल, रमेश दत्त नौटियाल, रमेश असवाल, विनोद राणा, अनुज असवाल, लखन चौहान, महीदेव असवाल, दिवाकर नौटियाल, दिवाकर उनियाल, सूर्यकांत चौहान, बता रहे हैं। यहां गायों के लिए न तो भरपूर चारा है, ना ही कोई पानी पिलाने वाला है। इतना है नहीं नदी से सटे होने के चलते ठंड भी काफी, जिससे हर रोज यहां गायें मर रही है। जब से गौ सदन बना है तब से करीब 100 गायों की मौत हो चुकी। मामले को लेकर जिम्मेदारों को अवगत भी कराया गया है। फिर भी स्थिति जस की तस बनी है। इतना ही नहीं नगर पंचायत द्वारा कांजी हाउस/खेल मैदान के लिए जमीन मांगी गई थी, लेकिन बना दिया गौ सदन। स्थानीय लोगों ने गौ सदन को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग उठाई है, ऐसा नहीं करने पर पशुओं को मार्केट में छोड़ने की धमकी दी है। वार्ड एक के पार्षद मनोज हिमानी ने जल्द गौ सदन न हटाने पर धरना देने की बात कही।
“ गौ सदन को चलाने वाले ठेकेदार को कार्यालय बुलाया है, यदि नहीं आते हैं तो उनका अनुबंध समाप्त कर किसी ओर को दिया जाएगा”। –प्रदीप दयाल, ईओ नगर पालिका परिषद पुरोला।



