Uttarkashiप्रशासन

DM प्रशांत आर्य ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर ली जिले की स्थिति का जायजा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

Uttarkashi,, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने रात्रि को आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर ली जिले की स्थिति का जायजा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश।

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी और जिले में हो रही वर्षा एवं भारी बर्फबारी के चलते स्थिति का जायजा लेने जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने आपदा स्मार्ट कंट्रोल रूम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी बर्फबारी को देखते हुए संवेदनशील स्थानों यथा सुक्की टॉप, रॉडी टॉप, हर्षिल, चौरंगी, जरमोला, सांकरी आदि स्थानों की स्थिति को जाना तथा ऐसे स्थानों पर ऐतिहातन मार्ग से बर्फ हटाने के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डीएम ने पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने के इंतजाम करने के साथ ही रेन बसेरों तथा ऐसे स्थानों में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
जिलापूर्ति अधिकारी को लोगों के लिए खाद्य पदार्थों एवं अन्य रशद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जनपद उत्तरकाशी–हिमपात/आपात स्थिति मौसम स्थिति:*

  • मौसम की स्थिति : जनपद की सभी तहसीलों में हल्की वर्षा हो रही है तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार हिमपात जारी है।

यातायात एवं सड़क स्थिति

  • उत्तरकाशी गंगोत्री : स्थान गंगनानी तक सुचारू – गंगनानी से गंगोत्री बर्फबारी के कारण अवरुद्ध।
  • उत्तरकाशी लंबगांव : स्थान मानपुर तक सुचारू – मानपुर से चौरंगी खाल तक बर्फबारी के कारण अवरुद्ध।
  • उत्तरकाशी बड़कोट : स्थान सिल्क्यारा, राड़ीटॉप, ओरक्षा बैण्ड तक बर्फबारी के कारण अवरूद्ध है।
  • बड़कोट  : यमुनोत्री पॉल गॉव से जानकीचट्टी तक सुचारू है।
  • पुरोला से मोरी – जरमोला धार से सांकरी तक बर्फबारी के कारण अवरूद्ध।
  • उत्तरकाशी से सुवाखोली- उत्तरकाशी से मोरियाणा तक सुचारू है तथा मोरियाणा से सुवाखोली तक बर्फबारी के कारण अवरूद्ध।
  • संबंधित विभागों द्वारा JCB, स्नो कटर, डोजर एवं मजदूरों की सहायता से मार्ग खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

यातायात नियंत्रण

  • हिमपात से प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस एवं संबंधित विभागों द्वारा यातायात पूर्णतः नियंत्रित/प्रतिबंधित किया गया है।

विद्युत आपूर्ति

  • यमुना घाटी, गंगा घाटी एवं धनारी क्षेत्र के कुछ गांवों में हिमपात से विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त होने के कारण आपूर्ति बाधित है। विद्युत विभाग की टीमें बहाली कार्य में लगी हैं। विद्युत आपूर्ति दिनांक 24-01-2026 तक बहाल होने की संभावना है।

जल आपूर्ति

  • वर्तमान में जनपद की सभी तहसीलों में जल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button