बड़कोट uttarkashi,, पुलिस ने ऑल्टो कार से 710 GRAM चरस की तस्करी करते 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना बड़कोट पर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज। विधिक कार्यवाही प्रचलन में है।
“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन एवं नशामुक्त अभियान” के तहत कप्तान कमलेश उपाध्याय के दिशा-निर्देशन में नशे के सौदागरों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में बीते शनिवार रात्रि सीओ जनक सिंह पंवार के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष दीपक कठैत के नेतृत्व में थाना बड़कोट पुलिस टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते बड़कोट, दुबाटा के पास से हरदयाल पुत्र हीरपाल चंद निवासी ग्राम मठ थाना पुरोला और प्रदीप राणा पुत्र उपेन्द्र निवासी ग्राम कुंशाला थाना बड़कोट को ऑल्टो कार (UP 12Y 6244) से 710 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनों के खिलाफ थाना बड़कोट पर NDPS Act के तहत केस दर्ज किया गया। मामले अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
पुलिस टीम
- SI भूपेंद्र सिंह रावत
- HC बबलू
- सिपाही गौरव रावत




