बड़कोट uttarkashi,, नगर पालिका में भालू की चहल कदमी। भालू ने महिला पर हमला कर किया जख्मी। प्राथमिक उपचार के बाद महिला हायर सेंटर रैफर। लोगों में दहशत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर यमुना वन प्रभाग के अंतर्गत आज सोमवार तड़के सुबह भालू ने अपने घर पर काम कर रही बड़कोट गांव निवासी गुलाबी देवी पत्नी गजेंद्र सिंह अपनी छानी गोलाल गांव नौनाली तोक में काम कर रही थी। इसी दौरान भालू ने महिला पर हमला बोलकर जख्मी कर दिया। जब साथ की महिलाओं और आसपास के लोगों ने होहल्ला मचाया तो भालू जंगल की ओर भाग निकला। मादा भालू के साथ उनके 2 बच्चे भी थे। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद महिला को परिजनों की मदद से (CHC) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में भर्ती कराया है। जहां डाक्टरों ने महिला का प्राथमिक उपचार कर हालत को गंम्भीर देखते हायर सेंटर देहरादून रैफर कर दिया है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है। पीड़ितों ने वन विभाग से लोगों को वन्यजीवों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई।



