Uttarkashi,, निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पर लटके मिले ताले, सीडीओ ने जिला बाल विकास अधिकारी को दिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री का वेतन रोकने और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश।विकास भवन से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है डांग गांव।
मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने शनिवार को डांग गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। विकास भवन के निकट आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर मौजूद धूप में बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्री से केन्द्र का ताला खुलवाया तो, आंगनबाड़ी केंद्र में स्टोक रजिस्ट्रर व उपस्थित रजिस्ट्रर में किसी भी बच्चे की उपस्थिति दर्ज नहीं पाई गई। साथ ही पिछले दो माह से कुकड फूड तैयार नहीं पाया गया। प्रथम दृष्टया क्षेत्र की सुपरवाइजर रीना भण्डारी की आंगनबाड़ी केंद्र में अव्यवस्थाओं को लेकर घोर लापरवाही देखने को मिली। उन्होंने जिला बाल विकास अधिकारी यशोदा बिष्ट को सख्ती से निर्देशित करते आंगनबाड़ी केंद्र में स्थापित व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए।




