बड़कोट uttarkashi,, ग्राम्य उद्योग आयोग द्वारा ITI बड़कोट प्रधानमंत्री रोजगार सृजन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्र–छात्राओं को रोजगार सृजन के टिप्स दिए गए।
राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग, देहरादून द्वारा राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, बडकोट, जिला उत्तरकाशी मे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता एचसी सेमवाल प्राचार्य राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, बडकोट द्वारा की गई। सहायक निदेशक जेएस मलिक द्वारा कार्यक्रम मे आए आगंतुकों का स्वागत करते पीएमईजीपी योजना की विस्तृत जानकारी देते बताया कि इस योजना के अंतर्गत सेवा क्षेत्र के लिए 20.00 लाख तथा निर्माण क्षेत्र मे 50.00 लाख तक बैंक के माध्यम से लोन लेकर उद्योग स्थापित कर सकते हैं। जिसमें स्वयं का अंशदान 5 से 10 प्रतिशत लगाना होता है। तथा विभाग द्वारा 15% से 35% तक का अनुदान दिया जाता हैं, तथा पीएमईजीपी द्वितीय लोन विनिर्माण एक करोड़ व सेवा क्षेत्र मे रु 25.00 लाख तक लेने का प्रावधान है। साथ ही ग्रामोद्योग विकास योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया है कि मशीनरी टूलकीट प्राप्त करने हेतु अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को 10 प्रतिशत तथा अन्य पिछड़े वर्ग व सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 20% स्वयं का अंश दान देना होता है। तथा बीपीएल श्रेणी के अभ्यर्थियों को निशुल्क टूल किट दी जाती हैं। जिसमे विभाग द्वारा 80 से 90% अनुदान दिया जाता हैं। साथ ही पी.एम.ई.जी. पी. योजना का आनलाइन पोर्टल पर आवेदन कैसे करते हैं तथा डीपीआर कैसे तैयार की जाती है। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बताई गई। साथ ही भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए घर घर स्वदेशी, हर घर स्वदेशी उत्पाद उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया और उधोग स्थापित कर रोजगार सृजन कर आत्मनिर्भर बनने हेतु आवाहन किया गया। एचसी सेमवाल प्राचार्य द्वारा सभी को खादी और ग्रामोद्योग आयोग की योजनाएं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम मे 150 से अधिक छात्र–छात्राओं, स्टॉफ, ग्रामीणों, व्यापारियों द्वारा प्रतिभाग किया।
भारतीय स्टेट बैंक बड़कोट से प्रबंधक नवीन् किशोर, पंजाब नेशनल बैंक,बडकोट से मुख्य प्रबन्धक श्री वी. एस. चौहान,जिला सहकारी बैंक से प्रबन्धक प्रियंका चौहान , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बडकोट से प्रबन्धक श्री अनंत रावत , उतराखंड़ ग्रामीण बैंक से प्रबंधक श्री शशांक कर्णवाल के द्वारा बैंक ऋण देने की प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेज के साथ साथ बैंक द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला उद्योग केन्द्र, से दीपक भंडारी, सहायक प्रबन्धक द्वारा जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। सफल उद्यमी योगेश बड़ौनी द्वारा योजना के लाभ एवं अपने अनुभव साझा किए।
शिवम गुप्ता सचिव संस्था, कमल गंगा अनुसूचित जाति खादी ग्रामोद्योग समिति, पुरोला द्वारा खादी संस्था के माध्यम से खादी उत्पादन व बिक्री के माध्यम से रोजगार प्रदान किया जा रहा है। नई संस्था बनाकर खादी के कार्य से जुड़कर रोजगार पा सकते है। अविनाश कुमार जिला समन्वयक, पी. एम .ई. जी. पी. उतरकाशी द्वारा उपस्थित प्राचार्य, फैकल्टी, बैंक अधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र अधिकारी एवं विद्यार्थियों, दूर दराज से आए सभी ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।




