बड़कोट uttarkashi,, तहसील के दूरस्थ गांव बसराली में लकड़ी के आवासीय भवन में लगी आग। आगजनी में मकान/घर में रखा समान सोने के आभूषण, नगदी, कपड़े/बिस्तर खाद्य सामग्री जलकर राख। प्रथम दृष्टता आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पीड़ित ने स्थानीय प्रशासन से मौके का मुआयना कर उचित मुआवजे की गुहार लगाई है।
शनिवार रात्रि जनपद उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील के अंतर्गत दूरस्थ बसराली गांव निवासी जसपाल पुत्र मदन सिंह रावत के देवदार के लकड़ी से बने दोमंजिले भवन में आग धधक उठी। लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर खुद की जान बचाई। हो हल्ला होने के बाद ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर पानी से आग पर काबू कर फैलने से बचाया। लेकिन तब तक घर में रखा समान सोने के आभूषण, करीबन 60 हजार रुपए, कपड़े/बिस्तर, खाद्य सामग्री जलकर राख हो गए। गनीमत रही हादसे में किसी प्रकार की जन/पशु हानि नहीं हुई है। पीड़ित ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी है। प्रथम दृष्टता आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
“बसराली गांव में आगजनी की सूचना मिली है। टीम को घटना स्थल भेजा गया है। नुकसान का आंकलन करने के बाद मुआवजे के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी”। –बृजेश तिवारी, SDM बड़कोट।




