Uttarkashi,, पुलिस ने 10.1 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलन में है।
उत्तरकाशी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिवस (शनिवार सायं) को कोतवाली पुलिस/एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सीओ जनक सिंह पंवार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस/एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते ज्ञानसू उत्तरकाशी से चैकिंग के दौरान ज्ञानसु निवासी व्यक्ति अमित को अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 10.1 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
पुलिस टीम
- SI विनोद पंवार
- HC शिवकुमार
- सिपाही चालक प्रेम
- SOG uttarkashi




