बड़कोट uttarkashi,, गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के गानों पर जमकर थिरके लोग। रात्रि सांस्कृतिक संध्या का पूर्व कैबिनेट मंत्री/चकराता विधायक प्रीतम सिंह चौहान, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने मेले में पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ। इससे पहले दिन में स्थानीय कलाकारों ने अपनी–अपनी सुंदर प्रस्तुतियां देकर मेलार्थियों का मनोरंजन किया है।
नगर पालिका परिषद के बड़कोट स्थित हैलीपेड में आयोजित “रवांई शरदोत्सव सांस्कृतिक, पर्यटन/विकास मेले की छठी सांस्कृतिक संध्या नरेंद्र नेगी के नाम रही। मेलार्थियों ने हजारों की भीड़ में देर रात तक नेगी दा के ठंडो रे ठंडो, तितरी वासे_चकोरी बासे, सहित विभिन्न गानों पर रात भर झूमते रहे। पालिकाध्यक्ष विनोद डोभाल कुतरू ने सभी मुख्य/विशिष्ट/लोक कलाकारों का शॉल ओढ़कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। साथ मेले में शिरकत करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अर्चना रावत ने नरेंद्र नेगी का स्कैच उन्हें भेट स्वरूप किया। मेले की सुरक्षा व्यवस्था बनाने में पुलिस का पूर्ण सहयोग रहा। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष कुतरू की पत्नी योगिता डोभाल, पालिकाध्यक्ष पुरोला बिहारी लाल शाह, हरिमोहन सिंह नेगी, अजबीन पंवार, जशोदा राणा, वरिष्ठ पत्रकार बिजेंद्र रावत, पृथ्वी सिंह रावत, जयवीर सिंह रावत, अन्य गणमान्य लोगों सहित हजारों मेलार्थी रहे।



