पुरोला uttarkashi,, डिग्री कॉलेज में आज स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 100 से अधिक छात्रों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण और रक्तदान कर 30 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
बर्फीया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पुरोला में वीरा फाउंडेशन तथा सिटी ब्लड सेंटर देहरादून के संयुक्त सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला, स्वास्थ्य परीक्षण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ प्राचार्य एके तिवारी ने रिबन काटकर किया। शिविर में 100 से अधिक छात्रों ने अपना रक्त समूह, हीमोग्लोबिन और अन्य स्वास्थ्य परीक्षण कराए। तथा रक्तदान शिविर में छात्र–छात्राओं ने बढ़चढकर हिस्सा लेते 30 यूनिट रक्तदान एकत्र किया। कार्यक्रम महाविद्यालय की रेड क्रॉस इकाई, NSS इकाई तथा रोवर–रेंजर इकाई के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसने आयोजन को सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाविद्यालय प्रशासन ने वीरा फाउंडेशन, सिटी ब्लड सेंटर और महाविद्यालय की रेड क्रॉस, एनएसएस तथा रोवर–रेंजर इकाइयों का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम की सफलता में शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्थानीय समुदाय की उत्साही सहभागिता निर्णायक रही।
स्वास्थ्य टीम : वीरा फाउंडेशन से यशवीर सिंह ने टीम सहित, डॉ. राहुल राठी, अमित, अभिषेक चौधरी, वंशिका मलिक, मालती, आयुष और शेखर।



