Nainital,, पुरोला प्रमुख निशिता शाह (पुत्रवधू पूर्व विधायक मालचंद) के वित्तीय अधिकारों पर अब भी रहेगी रोक। हाईकोर्ट ने मामले को सुनने से किया इंकार। साथ ही निर्वाचन आयोग से 3 हफ्ते में मांगा जवाब। मामले की अगली सुनवाई की तारीख बाद में तय होगी।
आपको बताते चले कि शिकायतकर्ता के अनुसार निशिता उर्फ निशिता पंवार के पास दो-दो अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र हैं और वर्तमान में दोनों ही प्रभावित है, जो की नियमावली व भारतीय संविधान में दिए गए व्यवस्थाओं का उल्लंघन हैं। जिसके बाद न्यायालय ने अंतरिम आदेश पारित करते हुए वर्तमान प्रमुख निशिता उर्फ निशिता पंवार (पत्नी अंकित शाह) के प्रमुख के वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियों से भी अस्थाई रूप से रोक लगा दी थी।




