नौगांव uttarkashi,, व्यापार मंडल नौगांव की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है। विपिन रमोला को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं सुमित रावत लगातार दूसरी बार महामंत्री बने हैं। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सोबेंद्र राणा को दी गई है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विपिन रमोला ने सभी व्यापारियों को साथ लेकर चलने और व्यापारी हितों के लिए आगे रहकर लड़ने की बात कही है।
रविवार को शिव मंदिर नौगांव में जिला यमुनाघाटी प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कबूल सिंह पंवार के नेतृत्व में एक बैठक आहुत की गई। जिसमें नौगांव व्यापार मंडल इकाई का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद नई कार्यकारिणी निर्विरोध गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मिति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
नई कार्यकारिणी
- अध्यक्ष : विपीन रमोला,
- उपाध्यक्ष : संदीप डोभाल और प्रमिला चौहान
- महामंत्री : सुमीत रावत
- कोषाध्यक्ष : सोवेंद्र राणा
- मंत्री : बर्षा रावत और राजेश सेमवाल
- संगठन मंत्री : गोपाल राणा
- प्रचार मंत्री : प्रवीन रावत,
- मीडिया प्रभारी : केशव अग्रवाल
- नए सदस्य : राकेश जैन, चंदू नाई, मोहित रावत, सर्वेश वासू, यशवंत रावत
- संरक्षक : गजेंद्र नौटियाल, विजय पाल रावत, सुंदर सिलवाल, जेपी नौटियाल
व्यापार मंडल नौगांव की नवनिर्वाचित नई टीम को प्रदेश/जिला पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। ओर कार्यकाल के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। संगठन चुनाव से पूर्व सदस्यता अभियान चलाया गया था, जिसमें 343 व्यापारियों ने सदस्यता ली। इस मौके पर व्यापारी जगदीप रावत जिला टीम का सदस्य बनाया गया। चुनाव में संरक्षक समिती में प्रदेश संगठन मंत्री तिलकचंद रमोला, जिलाध्यक्ष कबूल सिंह पंवार, जिला महामंत्री हरदेव राणा थे।
कार्यक्रम में ये भी रहे
अर्जुन रावत, राकेश मोहन परमार, कुशाल डोभाल, जयवीर रावत, अनिल मोहन, मोहित, अरविंद, दीपक सहगल, नरेश, शनोज सहित कई व्यापारी रहे।




