नौगांव uttarkashi,, जट्टा स्टोन क्रेशर के पास डंफर दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में हेल्पर की दर्दनाक मौत। सूचना पर पहुंची SDRF ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से निकालकर स्थानीय पुलिस को किया सुपुर्द। जिसके बाद पुलिस ने मृतक का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। उसके बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
थानाध्यक्ष दीपक सिंह रावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नौगांव जट्टा के पास एक डम्फर वाहन संख्या- (UK-07CD-3406) तड़के सुबह करीब 4 बजे स्टोन क्रेशर (जटा नामें तोक) के पास अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर यमुना नदी में जा समाया। हादसे में सुनारा गांव निवासी हेल्पर जगदीप (30) पुत्र चैन सिंह रावत की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। हादसे के बाद से परिजनों/परिचितों का रो रोकर बुरा हाल है।