बड़कोट uttarkashi,, धूमधाम से मनाया गया “सेंट मैरी SCH0OL पौन्टी” का 10 दिवसीय बैंड कैंपिंग समारोह। आखिरी दिन छात्र–छात्राओं ने ताल और धुनों का सुंदर प्रदर्शन कर मुख्य अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों से खूब वाहवाही बटोरी।
“10 दिवसीय प्रशिक्षण समारोह से बच्चों में अनुशासन आत्मविश्वास और संगीत के प्रति रुचि का विकास हुआ है”।– फादर डॉ. जोजी, विद्यालय प्रबंधक।
मंगलवार को सेंट मैरी स्कूल पौन्टी बड़कोट ने बड़े गर्व और उत्साह के साथ अपना 10 दिवसीय भव्य बैंड कैंपिंग समारोह आयोजित किया। जिसका आज समापन हो गया है। समारोह में विद्यालय के 35 छात्र, छात्र–छात्राओं ने हिस्सा लिया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा पंजाब से प्रशिक्षक जोसेफ बशीर को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था। समापन अवसर पर बच्चों ने सीखी हुई ताल और धुनों का सुंदर प्रदर्शन किया। और मुख्य अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों से खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वह क्षण था जब छात्रों को टोपी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जो स्कूल बैंड में उनकी आधिकारिक भर्ती का प्रतीक था। यह पुरस्कार छात्रों के लिए न केवल सम्मान था बल्कि उत्कृष्टता की परंपरा को कायम रखने की प्रेरणा का प्रतीक भी था। इस मौके पर बैंड शिक्षक जोसेफ बसीर को भी उनके समर्पण और योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वह छात्रों के प्रशिक्षण और अनुशासन के पीछे मार्गदर्शन रहे हैं।
ये रहे उपस्थित : मुख्य अतिथि SI वीरेंद्र सिंह पंवार (थाना बड़कोट) विशिष्ट अतिथि एसोसिएट एनसीसी अधिकारी (ANO) ध्यान सिंह चौहान, प्रधानाचार्या सिस्टर एनसीटा, अभिभावक एवं सभी शिक्षक रहे।



