Uttarkashiपंचायत चुनावराजनीति

जिला पंचायत अध्यक्ष #uttarkashi के पद पर पहली बार होगी निर्विरोध ताजपोशी, एक मात्र नामांकन भाजपा नेता @रमेश चौहान

Uttarkashi,, जिला पंचायत अध्यक्ष पद उत्तरकाशी पर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रमेश चौहान ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ नामांकन किया है। इस पद पर किसी दूसरे ने नामांकन नहीं किया है। जिस कारण उनका निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय हो गया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों दीपेंद्र कोहली और अंशिका जगुड़ी ने अपना नामांकन पर्चा भरा है।

सुने क्या कहा भाजपा प्रत्याशी रमेश चौहान ने…

इस दौरान भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष अधिकृत प्रत्याशी रमेश चौहान ने कहा मेरा संकल्प उत्तरकाशी जनपद को नई ऊंचाई पर ले जाना है। आज मैंने अपना नामांकन बहुत ही सूक्ष्म रूप से किया क्योंकि हाल के दिनों में धराली हर्षिल में आई आपदा ने हम सभी जनपद वासियों को बहुत पीड़ा पहुंचाई है। इस आपदा ने कई परिवारों को बहुत दुख दिया है।आज हम सभी लोग उनकी पीड़ा को भली-भांति समझते हैं, हम सभी लोग प्रभावित परिवारों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े हैं।

ये रहे उपस्थित

 प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी , जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान, विधायक दुर्गेश्वर लाल, राज्यमंत्री राम सुन्दर नौटियाल, जगत सिंह चौहान ,पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण, सूरत राम नौटियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र राणा, पवन नौटियाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।

जनपद के ब्लॉक प्रमुख

जनपद के सबसे बड़े विकासखंड नौगांव में प्रमुख पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी सरोज पंवार, भाजपा प्रत्याशी शीतल गौड़ ने नामांकन किया है। जेष्ठ प्रमुख के लिए, कृष्णबाला राणा, सीमा चौहान और कनिष्ठ प्रमुख के लिए मोहित कुमार और कुलदीप कुमार ने नामांकन करवाया। वहीं भड़वाडी ममता पंवार और डुंडा में राजदीप परमार के अलावा दूसरा नामांकन न होने के कारण दोनों का प्रमुख बनाना तय है। पुरोला विकासखंड से प्रमुख पद के लिए निशिता शाह और आंचल दौरियाल। मोरी में रणदेव सिंह का प्रमुख बनना तय है, यहां कोई दूसरा नामांकन नहीं है। चिन्यालीसौड़ में रणवीर महंत ओर मदन नेगी ने प्रमुख पद के लिए नामांकन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button