कोटद्वार pauri,, मानसून सीजन को देखते जरूरी काम हो तो ही गंतव्य पर निकलें अन्यथा घर पर रहना है ठीक है। बीते रात्रि से हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। कई जगह सड़कें बंद हैं। भूस्खलन का खतरा लगातार बना है। पौड़ी जिले से एक दुःखद भरी खबर सामने आ रही है। यहां NH 534 पर स्थान कोटद्वार (पौड़ी) सिद्धबली मंदिर के पास मैक्स गाड़ी (UK11TA1610 ) पर चट्टान गिर गई। जिससे वाहन सवार 2 लोगों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है। 6 लोग गंम्भीर घायल हो गए हैं। जो कि बेस अस्पताल कोटद्वार में उपचाराधीन हैं। घायलों को सूचना पर पहुंची पुलिस/SDRF वाहन से बाहर निकला और अस्पताल में भर्ती कराया है। वाहन रिखणीखाल से कोटद्वार आ रहा था। मृतकों का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
Check Also
Close




