पुरोला uttarkashi,, कुमोला/पुजेली गांव में आज गुलदार ने घास काट रही महिला पर किया हमला, जख्मी। ग्रामीणों के शोर शराबे के बाद जंगल की ओर भागा गुलदार। परिजनों ने महिला को उपचार हेतु पहुंचाया उप जिला अस्पताल पुरोला। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रैफर कर दिया है।
घायल : उर्मिला देवी (46) पत्नी चंद्रमोहन नौटियाल पुजेली (कुमोला थोक) तहसील पुरोला उत्तरकाशी।
रविवार को जनपद उत्तरकाशी के पुजेली गांव (कुमोला थोक) की महिला दोपहर 1: 30 अपने गांव पुजेली के समीप अपने सेब के बगीचे में घास काट रही थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक से महिला पर हमला बोल दिया और महिला को बुरी तरह जख्मी कर दिया। ग्रामीणों/परिजनों के शोर शराबे के बाद जंगल की ओर भागा गुलदार। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ महिला को उप जिला अस्पताल पुरोला में लाया गया है। जहां डाक्टरों ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत को गंभीर देखते हायर सेंटर रैफर कर दिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।




