Uttarkashiराजनीति

वरिष्ठ पत्रकार विवेक सजवान अध्यक्ष और सूर्य प्रकाश बने उत्तरकाशी जिला पत्रकार संगठन के महासचिव

Uttarkashi,, जिला पत्रकार संगठन की आज नई कार्यकारिणी का गठन। वरिष्ठ पत्रकार/उत्तरकाशी प्रेस क्लब की नींव रखने वाले विवेक सजवान को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और सूर्य प्रकाश को महासचिव और सुभाष बडोनी को बनाया गया कोषाध्यक्ष। वहीं यमुनाघाटी से प्रताप सिंह रावत/गजेंद्र चौहान को उपाध्यक्ष और कैलाश रावत/दीपेंद्र कलूड़ा को सचिव की जिम्मेदारी।

प्रेस क्लब उत्तरकाशी भवन लदाड़ी में बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार शंकर दत्त घड़ियाल की अध्यक्षता में जिला पत्रकार संगठन की बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रेस क्लब सचिव दिगबीर सिंह बिष्ट ने पूर्व का लेखा/जोखा प्रस्तुत किया। जिसका जवाब संतोषजनक पाया। इस दौरान प्रेस क्लब उत्तरकाशी में तहसील/ब्लॉक स्तर के एक दर्जन से अधिक पत्रकारों को प्रेस क्लब की विधिवत सदस्यता दिलाई गई। उसके बाद बैठक में उत्तरकाशी प्रेस क्लब की नींव रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार विवेक सजवान को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और सूर्य प्रकाश को महासचिव और सुभाष बडोनी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। वहीं यमुनाघाटी से प्रताप सिंह रावत/गजेंद्र चौहान को उपाध्यक्ष और कैलाश रावत/दीपेंद्र कलूड़ा को सचिव की जिम्मेदारी। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विवेक सजवाण ने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता जनपद के सभी पत्रकारों को एकजुट करने की रहेगी। जिसके लिए गंगा/यमुना घाटी में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। साथ ही पत्रकार हितों की लड़ाई संगठित होकर लड़ी जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रेस क्लब की कार्यकारणी की अनुप‌स्थिति में तथाकथित सदस्यता ग्रहण कर असंवैधानिक रूप से तथाकथित क्लब स्व घोषित किया है। जिसका सभी सदस्यों ने घोर विरोध किया है। वहीं लंबे समय से प्रेसक्लब उत्तरकाशी संस्थान विरोधी गतिविधियों के चलते प्रस्ताव पारित कर राजेश रतूड़ी, बलवीर परमार, प्रकाश रागड़, आशीष मिश्रा को प्रेसक्लब उत्तरकाशी से निष्कासित किया गया है। साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन लोगों ने 22 जून को अवैध रूप से संस्था की छवि धूमिल करने के लिए तथाकथित प्रेस क्लब का गैर संवैधानिक रूप से गठन कर पत्र लिखकर सूचना दी जायेगी। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय की शरण ली जायेगी। संस्था के विरोध में कार्य करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कड़ी कार्यवाही करने का प्रस्ताव बैठक में सर्व सहमति द्वारा पारित किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि अन्य प्रेस क्लब की सदस्यता ग्रहण किये लोगो को प्रेस क्लब उत्तरकाशी की सदस्यता नहीं दी जायेगी।

ये रहे उपस्थित

प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर दत्त घिल्डियाल, हरीश रतूड़ी, कुंवर सिंह कलूड़ा, सूर्य प्रकाश, प्रेस क्लब के अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, उपाध्यक्ष हेमकांत नौटियाल, महासचिव दिगवीर बिष्ट, रविन्द्र रावत, रोहित बिजल्वाण, कीर्ति निधि सजवाण, सुभाष बडोनी, ठाकुर सुरेन्द्र पाल, मोहन सिंह राणा, मनमोहन भट्ट, अरविंद ज्याडा, गणेश जोशी, जय प्रकाश, शैलेंद्र भंडारी सुमित कुमार आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button