आराकोट/मोरी uttarkashi,, टौंस वन प्रभाग के टीम का वन तस्करों पर कार्रवाई। 107 नग काँजल के गुटकों के साथ तस्कर पकड़ा। 3 आरोपी फरार, विधिक कार्यवाही गतिमान है।
टौंस वन प्रभाग Pur0la के कोठीगाड़ रेंज अधिकारी अचल गौतम के अनुसार गुरुवार को मौण्डा बीट से 01 व्यक्ति को 107 नग काँजल के गुटकों की अवैध तस्करी करते पकड़ा गया है। अन्य आरोपी फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। उसके बाद जेल भेज दिया जाएगा। फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश जारी है। टीम में अजय वर्मा वन दरोगा, चन्दन सिंह, वन बीट अधिकारी सहित अन्य कर्मी रहे।
आरोपी
- गिरफ्तार : जीवन पुत्र भगत सिंह। फरार आरोपी : रमेश चौहान, सुरख राणा, चान्द रोकिया, सभी निवासी मौण्डा तहसील मोरी जनपद उत्तरकाशी।