Pur0la उत्तरकाशी,, चंदेली के पास तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने फौजी को मारी टक्कर, घायल।
बुधवार करीब 5 बजे स्टेट हाइवे नौगांव–मोरी पर चंदेली के पास तेज रफ्तार बोलेरो वाहन संख्या Uk07tb3934 ने बिजली के पोल को तोड़ते सड़क किनारे बैठे नेत्री गांव के (ITBP) जवान चमन को कुचलते हुए सड़क से बाहर लटक गई। घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरा वाहन सवार लोग चालक सहित फरार हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी है। घायल को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से उपजिला चिकित्सालय पुरोला भेजा गया है। जहां डाक्टरों ने हालत को गंम्भीर देखते दून रैफर कर दिया है।
“पीड़ित की ओर से तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।–SI मोहन सिंह कठैत, थानाध्यक्ष pur0la