धरासू uttarkashi,, धरासू पुलिस ने आज 11.20 ग्राम स्मैक के साथ 1 तस्कर दबोचा। आरोपी के खिलाफ धरासू थाने पर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज। विधिक कार्यवाही गतिमान।
कप्तान उत्तरकाशी IPS सरिता डोभाल ने P0lice टीम की सराहना करते उत्साहवर्धन के लिए दिया 5000 रुपए का ईनाम
उत्तरकाशी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कप्तान IPS सरिता डोबाल के निर्देशन में पुलिस द्वारा नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को सीओ Uttarkashi जनक सिंह पंवार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा छानबीन कर संजय (31) पुत्र भीम भट्ट निवासी माण्डो, जसपुर को चिन्यालीसौड पीपलमंडी ऑलवेदर तिराहा के पास से 11.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। युवक के खिलाफ थाना धरासू पर NDPS Act के तहत केस दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलन में है।
पुलिस टीम
- SI तस्लीम आरिफ
- सिपाही राकेश
- सिपाही अनिल तोमर
- सिपाही मनवीर