पुरोला uttarkashi,, RSS के कार्यकर्ताओं का पुरोला नगर में ‘हिंदू नव वर्ष’ के उपलक्ष में परम्परागत ढंग से पूर्ण गणवेश में विशाल पथ संचलन। सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अनुशासन और उत्साह के साथ हिंदू समाज को जागृत एवं संगठित करने का किया आह्वान। इस दौरान लोगों ने जगह–जगह पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का किया स्वागत।
सोमवार को “हिंदू नव वर्ष संवत 2082 के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ (RSS) पुरोला जिला इकाई द्वारा जिला प्रचारक नवीन जी के नेतृत्व में पुरोला खंड में विशाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अनुशासन और उत्साह के साथ लेकर नववर्ष के प्रति व्यक्त की आस्था। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को संबोधित करते कहा कि हिंदू नव वर्ष हमें नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। कहा की भारतीय संवत्सर के दिन स्वयं ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की तथा जन कल्याण कर नव युग की स्थापना की। यह हिंदू कैलेंडर की शुरुआत का प्रतीक है, जिसे भगवान ब्रह्मा द्वारा बनाई गई सृष्टि के दिन के रूप में मनाया जाता है। सम्राट विक्रमादित्य ने शकों एवं हुणों को पराजित कर अपने हिंदुत्व साम्राज्य की स्थापना की। यह राजा विक्रमादित्य की विजय का प्रतीक है, जिन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों को हराया और एक हिंदू साम्राज्य की स्थापना की गया।
ये रहे उपस्थित : जिला संघ चालक कबूल सिंह पंवार, जिला कार्यवाह गोविंद राणा, सह कार्यवाह अजीत, विधायक दुर्गेश्वर लाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामचंद्र पवार, पूर्व विधायक मालचंद, जिला महामंत्री पवन नौटियाल, सतेंद्र सिंह राणा, बलदेव रावत, जगमोहन पंवार, सुनील भंडारी, सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।